
राशिद खान बने अब तक के सबसे युवा टेस्ट कप्तान
2019-09-06 : हाल ही में, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश के विरुद्ध मैदान पर कदम रखते ही राशिद खान टेस्ट इतिहास में किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये है। बता दे की राशिद खान (20 साल, 350 दिन) ने इस दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान तातेंदा ताइबू (20 साल, 358 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 2004 में टेस्ट में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया था।
टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है.......
1. राशिद खान - 20 साल 350 दिन
2. तदेंदा तायबू - 20 साल 358 दिन
3. नवाब अली पटौदी - 21 साल 77 दिन
4. वकार यूनिस - 22 साल 15 दिन
5. ग्रीम स्मिथ - 22 साल 82 दिन