Forgot password?    Sign UP
आरकेएस भदौरिया बने भारतीय वायुसेना के नए चीफ

आरकेएस भदौरिया बने भारतीय वायुसेना के नए चीफ


Advertisement :

2019-09-20 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को वायु सेना का नया प्रमुख नामित किया है। आरकेएस भदौरिया वर्तमान में वायु सेना प्रमुख हैं। पाठकों को बता दे की वे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का स्थान लेंगे। बीएस धनोआ 30 सितंबर 2019 को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पासआउट आरकेएस भदौरिया के पास 4,250 घंटे उड़ान का अनुभव है। आरकेएस भदौरिया के पास 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमान उड़ाने का अनुभव है। वे 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे।

आरकेएस भदौरिया के बारे में :-

# आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे अच्छे पायलटों में से एक हैं।

# वे प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट ए कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर तथा पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।

# वे हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) परियोजना पर राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र के परियोजना निदेशक तथा मुख्य प्रशिक्षक पायलट रह चुके हैं।

# वे एयर स्टाफ (प्रोजेक्ट) के सह-प्रमुख, नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के कमांडेंट, सेंट्रल एयर कमांड में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर तथा एयर स्टाफ के उपप्रमुख भी रहे हैं।

# उन्होंने 01 मई 2019 को भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला था।

# आरकेएस भदौरिया को अब तक के सेवाकाल में कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें जनवरी 2013 में ‘अति विशिष्ट सेवा’ पदक से सम्मानित गया था।

# और उन्हें इससे पहले जनवरी 2002 में ‘वायु सेना पदक’ से सम्मानित किया गया था। जनवरी उन्हें साल 2018 में ‘परम विशिष्ट सेवा’ पदक से सम्मानित किया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :