Forgot password?    Sign UP
पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन


Advertisement :

2019-09-23 : हाल ही में, 23 सितम्बर 2019 को पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे। माधव आप्टे ने भारत की और से 7 टेस्ट मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। माधव आप्टे एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज दौरे में 460 रन बनाए थे। तब उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में (64, 52, 64, 9, 0, नाबाद 163 , 30, 30, 15, 33 रन) 51.11 की औसत से 460 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चतम स्कोर 163* रहा।

माधव आप्टे ने 7 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में 49.27 की औसत से 542 रन बनाए। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 38.79 की औसत से 3336 (6 शतक, 16 अर्धशतक) रन बनाए। माधव आप्टे को एक अन्य दिग्गज बल्लेबाज वीनू मांकड़ ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी थी। वह बाद में घरेलू क्रिेकेट में मुंबई के कप्तान भी बने। आप्टे अपने करियर के दौरान मांकड़, पॉली उमरीगर, विजय हजारे और रूसी मोदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेले। वह प्रतिष्ठित सीसीआई (Cricket Club of India) के अध्यक्ष भी रहे।

Provide Comments :


Advertisement :