रूपा गुरुनाथ बनी भारत में किसी भी राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यक्ष
2019-09-26 : हाल ही में, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (Tamilnadu Cricket Association) की अध्यक्ष चुन ली गईं। टीएनसीए (TNCA)की 87वीं वार्षिक आम बैठक में रूपा को अध्यiक्ष चुन लिया गया। पाठकों को बता दे की वह भारत में किसी भी राज्यु क्रिकेट संघ की पहली महिला अध्यधक्ष हैं। टीएनसीए के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार शाम पांच बजे खत्म हो गई। इसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रूपा ने नामांकन दाखिल किया। टीएनसीए के नियमों के अनुसार वार्षिक आम बैठक में उन्हेंद विजयी घोषित किया गया। लेकिन उनके नाम का ऐलान नहीं किया गया क्योंरकि सुप्रीम कोर्ट ने विजेताओं के नामों के ऐलान पर रोक लगा रखी है।
श्रीनिवासन की अगुआई वाला गुट सभी पदों पर निर्विरोध चुना गया क्योंकि उन्हें चुनौती देने के लिए किसी ने नामांकन दायर नहीं किया। इसके चलते आर एस रामास्वामी (उपाध्यक्ष), के ए शंकर (संयुक्त सचिव), जे पार्थसारथी (कोषाध्यक्ष) और एन वेंकटरमन (सहायक कोषाध्यक्ष) चुने गए। टीएनसीए चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभा रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ। डी चंद्रशेखरन ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। टीएनसीए की कार्यकारिणी ने रविवार को 26 सितंबर को चुनाव कराने का फैसला किया था।