
इंग्लैंड महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
2019-09-27 : हाल ही में, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बैटर सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। 30 वर्षीय सारा टेलर ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में 2006 में डेब्यू किया था और अभी तक 226 बार इंग्लैंड टीम के लिए खेल चुकी हैं। सारा ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें दुनिया की बेस्ट विकेटकीपर बैटर्स में शुमार किया जाता है।
तीनों फॉरमैट मिलाकर सारा के खाते में 6,533 इंटरनेशनल रन (300 टेस्ट, 4056 वनडे और 2177 टी20) दर्ज हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल सात सेंचुरी और 36 हाफसेंचुरी जड़ी हैं। इसके अलावा अपनी तेज विकेटकीपिंग के लिए भी हमेशा याद की जाएंगी। सारा की विकेटकीपिंग की तुलना टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी से भी हो चुकी है। टेलर ने महिला क्रिकेट इतिहास में तीनों फॉरमैट मिलाकर सबसे ज्यादा 232 शिकार किए हैं।