बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के अध्यक्ष
2019-09-29 : हाल ही में, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष बन गये हैं। पाठकों को बता दें की यह इससे पहले पद वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के पास था। तीनों सेनाध्यक्षों को मिलकर बनी हुई सीओएससी एक कमेटी है। इसका अध्यक्ष हमेशा तीनों सेनाध्यक्षों में जो सबसे वरिष्ठ होता है उसके पास होता है। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठता की सूची में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का स्थान है। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होंगे।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के बारे में :-
# चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने तथा देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने हेतु सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है।
# सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख सीओएससी में शामिल हैं।
# तीनों सेनाओं में से सबसे वरिष्ठ सदस्य को अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है।
# सीओएससी के चेयरमैन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है।
# सीओएससी के पास देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने हेतु सामान्य रणनीति तैयार करने का दायित्व भी होता है।
# यह एक ऐसी एजेंसी है, जिसका काम भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न शाखाओं के बीच तालमेल स्थापित करना है।