Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में 4 गुना बढ़ोतरी की

केंद्र सरकार ने युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में 4 गुना बढ़ोतरी की


Advertisement :

2019-10-07 : हाल ही में, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार को दिए जाने वाले आर्थिक सहायता राशि में चार गुना बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही युद्ध में हताहत होने वाले सभी श्रेणियों हेतु मौजूदा दो लाख रुपये से आठ लाख रुपये तक मुआवजा बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। यह राशि सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष (एबीसीडब्ल्यूएफ) से प्रदान किया जायेगा। युद्ध में हताहत होने वाले सभी श्रेणियों के परिवार इस आर्थिक सहायता राशि का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम भारतीय सेना की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुये किया गया है। यह मांग सेना लंबे समय से कर रही थी।

पाठकों को बता दे की इससे पहले, युद्ध में हताहत परिवारों को 60 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांगता के लिए दो लाख रुपये और 60 फीसदी से कम दिव्यांगता हेतु एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान था। यह राशि पारिवारिक पेंशन, सेना समूह बीमा, सैन्य कल्याण कोष तथा अनुग्रह राशि से मिलने वाली वित्तीय सहायता के अलावा था।

Provide Comments :


Advertisement :