Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को बनाया पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच

इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को बनाया पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच


Advertisement :

2019-10-07 : हाल ही में, इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। 44 साल के क्रिस को काफी दिनों से परखा जा रहा था। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस की जगह ली है। सिल्वरवुड इसी महीने से टीम के हेड कोच का चार्ज लेंगे। टीम जैसे ही न्यूजीलैंड दौरे से आएगी सिल्वरवुड टीम को कोचिंग देना शुरू कर देंगे। बता दें कि सिल्वरवुड के अलावा भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्सटन, ग्राहम फोर्ड और एलेक स्टीवर्ट को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। कर्सटन इस दौरान सबसे फेवरेट माने जा रहे थे लेकिन उनका इंटरव्यू उनता खास नहीं गया। ऐसे में सिल्वरवुड का चयन टीम के हेड कोच के लिए कर दिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :