Forgot password?    Sign UP
केंद्रीय सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 5% बढ़ोतरी को मंजूरी दी

केंद्रीय सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 5% बढ़ोतरी को मंजूरी दी


Advertisement :


2019-10-09 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 09 अक्टूबर 2019 को घोषणा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसका फायदा 50 लाख सरकारी कर्मचारी तथा 62 लाख पेंशन पानेवाला व्यक्तियों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, इस फैसले से सरकार पर लगभग 16000 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा। पाठकों को बता दे की अब डीए 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत आधार कार्ड की अनिवार्य लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर 2019 कर दिया गया है।

महंगाई भत्ता (डीए) के बारे में :-

# महंगाई भत्ता (डीए) वो होता है जो देश के सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को अच्छा बनाने हेतु दिया जाता है।

# ये महंगाई भत्ता इसलिए दी जाती है, जिससे की महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में पैसे के कारण से कोई समस्या नहीं हो।

# ये महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों को दिया जाता है।

# यह भत्ता कर्मचारी पर महंगाई का असर कम करने हेतु दिया जाता है।

# महंगाई भत्ते का गणना बेसिक के प्रतिशत के रूप में होती है।

Provide Comments :


Advertisement :