Forgot password?    Sign UP
भारत ने सऊदी अरब के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की

भारत ने सऊदी अरब के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की


Advertisement :


2019-10-30 : हाल ही में, भारत और सऊदी अरब के मध्य 29 अक्टूबर 2019 को उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे रक्षा, तेल एवं गैस, नागर विमानन सहित विभिन्न समझौते भी किये गये। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व से गहन चर्चा की जिसके दौरान महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय के लिए रणनीतिक साझेदारी परिषद स्थापित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुचर्चित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) में शामिल होने खाड़ी साम्राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार साझा किए।

उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद के बारे में :-

# उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान करेंगे और यह प्रत्येक दो साल के अंतराल पर बैठक आयोजित करेगी।

# इस परिषद के माध्यम से सभी प्रकार के आतंकवाद और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

# सऊदी अरब ने क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाने के भारत के अभियान का समर्थन किया है और पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।

Provide Comments :


Advertisement :