Forgot password?    Sign UP
बिहार सरकार ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया

बिहार सरकार ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाया


Advertisement :

2019-11-05 : हाल ही में, बिहार सरकार ने राज्य में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु 15 साल से पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई शहरों और क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 04 नवंबर को शीर्ष अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में अधिकारियों के साथ प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों पर चर्चा की गई। राज्य सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े फैसले किये हैं। ये सभी फैसले 07 नवंबर से लागू होंगे।

पाठक ध्यान दे की राज्य सरकार ने पटना में 15 साल से अधिक पुराने सभी वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। और इसके अतिरिक्त पूरे राज्य में निजी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई है। 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों के परिचालन के लिए प्रदूषण की जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। पुराने प्रदूषण प्रमाणपत्र का कोई महत्व नहीं होगा। बिहार के प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। बिहार की राजधानी पटना देश के सर्वाधिक वायु प्रदूषण वाले टॉप-10 शहरों में शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :