
रोहित शर्मा बने 100 अंतरराष्ट्रीय T-20 खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर
2019-11-08 : हाल ही में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले विश्व के दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अतिरिक्त वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पिछले मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा था जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे। इसके साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं।
इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम पर इस मैच से पहले 2452 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज थे जिससे वे इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली 2450 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा अब 2537 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा इस मैच में 43 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।