भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (AIBA) की पहली एथलीट आयोग में चुनी गईं
2019-11-18 : हाल ही में, प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी निर्विरोध तरीके से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के पहली एथलीट आयोग में चुनी गयी। वे एशियाई संघ का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनुभवी मुक्केबाज उन छह मुक्केबाजों में शामिल थे, जिन्हें पांच महाद्वीपों से आयोग के सदस्यों के रूप में चुना गया था। इस आयोग में पांच क्षेत्रीय संघों एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है। एशियाई चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदक सहित आठ पदक जीतने वाली सरिता देवी भारतीय मुक्केबाजी संघ में खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने विश्व संस्था में इस पद हेतु उनका नाम चुना था। एआईबीए एथलीट आयोग पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मतदान के जरिये बनाया जायेगा। सरिता देवी इस पद हेतु क्षेत्र से इकलौती उम्मीद्वार है। एक मतदान प्रक्रिया के माध्यम से नए सदस्यों को चुना गया था जिसमें विश्वभर के मुक्केबाजों ने भाग लिया था। यूरोप के मामले को छोड़कर, एक सदस्य प्रति महाद्वीप चुना गया, जिसमें दो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं।