
पेटा इंडिया ने विराट कोहली को पर्सन ऑफ द ईयर-2019 चुना
2019-11-21 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पेटा (पीपल्स फॉर द ईथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एमिनल्स) ने पर्सन ऑफ द ईयर 2019 चुना है। बता दे की जानवरों की दशा सुधारने के लिए किए गए काम के चलते कोहली को यह सम्मान दिया गया है। दरअसल, कोहली ने आमेर किले में सवारी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक हाथी की रिहाई के लिए पेटा इंडिया की तरफ से अधिकारियों को एक पत्र लिखा था। मालती नाम की इस हाथी को लोगों ने बुरी तरह पीटा था।
पाठकों को बता दे की विराट से पहले पत्नी अनुष्का को भी पेटा पर्सन ऑफ द ईयर का (पीपल फॉर द ईथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एमिनल्स) सम्मान मिल चुका है। पेटा इंडिया के पब्लिक रिलेशन निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, ‘‘विराट कोहली जानवरों के अधिकारों का समर्थन करते हैं। वे हमेशा उनके खिलाफ हो रही क्रूरता को रोकने की कोशिश करते हैं।’’ विराट से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के एस पन्निकर राधाकृष्णन, हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडीज को भी ये सम्मान मिल चुका है।