Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने अल्फाबेट के CEO

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने अल्फाबेट के CEO


Advertisement :


2019-12-04 : हाल ही में, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (47) अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ बन गए हैं। गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (46) ने अल्फाबेट के सीईओ का पद छोड़ दिया। पिचाई को यह जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (46) ने भी अल्फाबेट के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया, कंपनी में अब प्रेसिडेंट का पद खत्म कर दिया जाएगा। पेज और ब्रिन ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए मंगलवार को इन फैसलों का ऐलान किया। पिचाई ने दोनों का आभार जताया। पाठकों को बता दे की भारतीय मूल के पिचाई 2004 से गूगल में हैं।

Provide Comments :


Advertisement :