
जीएस लक्ष्मी बनीं पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे की पहली महिला मैच रेफ़री
2019-12-06 : जीएस लक्ष्मी 8 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के दौरान यूएई और अमरीका के बीच शारजाह में खेले जाने वाले वनडे मैच में बतौर मैच रेफ़री उतर कर इतिहास रचेंगी। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और जनवरी 2022 तक चलेगा। इस दौरान इसमें कुल 126 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ़ मैच रेफ़री में नियुक्ति के बाद यह लक्ष्मी की इस साल दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
जीएस लक्ष्मी के बारे में :-
# आंध्र प्रदेश में जन्मीं लक्ष्मी बिहार के जमशेदपुर में बड़ी हुईं। वहां उनके पिता कार्यरत थे।
# बतौर तेज़ गेंदबाज़ वे रेलवे के लिए खेलीं। गेंदबाज़ी में आउट स्विंग पर उनकी अच्छी पकड़ थी।
# 1999 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए उन्हें खेलने का मौका कभी नहीं मिला।
# 2004 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लक्ष्मी ने क्रिकेट में कोचिंग देना शुरू किया।
# लक्ष्मी 10 वर्षों तक साउथ सेंट्रल रेलवे की कोच रहीं।
# इसी दौरान 2008 में बीसीसीआई ने घरेलू महिला क्रिकेट में महिला रेफ़री को उतारने की शुरुआत की।
# पूर्व महिला क्रिकेटरों रजनी वेणुगोपाल, राजेश नय्यर, निलिमा जोगलेकर और गार्गी बनर्जी के साथ बतौर रेफ़री लक्ष्मी के करियर को यहीं से उड़ान मिली।