Forgot password?    Sign UP
मैनुएल मरेरो बने क्यूबा के नए प्रधानमंत्री

मैनुएल मरेरो बने क्यूबा के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2019-12-23 : हाल ही में, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्यूबा के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये। राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की प्रधानमंत्री का पद साल 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था। कम्युनिस्ट शासित द्वीप में साल 2019 में पारित नए संविधान के नियमों के तहत इसे बहाल किया गया है।

मैनुएल मरेरो के बारे में :-

# मैनुएल मरेरो पिछले 16 साल से क्यूबा के पर्यटन मंत्री हैं।

# इस दौरान देश में पर्यटकों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ।

# इसके अतिरिक्त वहां होटल निर्माण ने भी जोर पकड़ा जो क्यूबा की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है।

# मैनुएल मरेरो के अनुभवों को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रमुख योग्यता करार दिया।

# मैनुअल मरेरो ने साल 1999 में क्यूबा सरकार में अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की थी।

# मरेरो क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के प्रशासन में साल 2004 से अब तक पर्यटन मंत्री रहे।

Provide Comments :


Advertisement :