Forgot password?    Sign UP
मलाला युसुफज़ई बनी इस सदी की सबसे प्रसिद्ध किशोरी

मलाला युसुफज़ई बनी इस सदी की सबसे प्रसिद्ध किशोरी


Advertisement :

2019-12-27 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में "डिकेड इन रिव्यू” (Decade in Review) रिपोर्ट जारी की जिसमें पाकिस्तान की नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई को "विश्व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी” घोषित किया गया। पाठकों को बता दे की मलाला युसुफज़ई विश्व भर में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी इस रिपोर्ट में 2010 के मध्य से लेकर 2013 के अंत तक के विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल किया गया तथा उसी के आधार पर मलाला का चयन किया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में मलाला युसुफज़ई को भारतीय समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

मलाला यूसुफजई के बारे में :-

# मलाला उस समय मात्र 16 वर्ष की थीं जब तालिबान के एक बंदूकधारी ने उनके सिर में गोली मार दी।

# वे उनके समाज पर लगाए गये प्रतिबंध के खिलाफ थीं तथा लड़कियों को स्कूल जाने देने की वकालत कर रहीं थीं।

# उनका लन्दन में इलाज कराया गया। इस घटना द्वारा उन्हें आत्मबल प्राप्त हुआ और वे मानवाधिकरों और लड़कियों के स्कूल जाने के लिए और भी बल से आवाज़ उठाने लगीं।

# वर्ष 2014 में यूसुफजई सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता बनी थीं।

# उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रिदेउ ने 12 अप्रैल 2017 को कनाडा की संसद को संबोधित करने के लिए आमंत्रण भेजा। वे ऐसा अवसर प्राप्त करने वाली सबसे युवा व्यक्ति थीं।

Provide Comments :


Advertisement :