छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया रोज़गार संगी एप
2020-01-16 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार संगी मोबाइल एप लॉन्च किया। इस एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की मदद से विकसित किया गया है। इस एप के जरिए प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी। यह एप छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित 705 पाठ्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित सात लाख छात्रों को लाभ पहुँचाएगा। इस एप के माध्यम से कोई भी संस्था और व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार रिक्तियों की जानकारी पोस्ट कर सकता है।