Forgot password?    Sign UP
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित की गयी

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित की गयी


Advertisement :


2020-01-22 : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की ओर से ‘क्रिस्टल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। दीपिका पादुकोण ने इवेंट में डिप्रेशन संग अपनी जंग के बारे में बात की। दीपिका पादुकोण ने कहा कि लोगों को डिप्रेशन और तनाव को भी दूसरी बीमारियों की तरह समझमा चाहिए तथा इसका इलाज हो सकता है। पाठकों को बता दे की क्रिस्टल अवॉर्ड संस्कृति एवं समाज को आगे ले जा रहे लोगों और नेताओं को दिया जाता है, जो अपने योगदान से विश्व की बेहतर बना रहे हैं तथा लगातार बदलाव ला रहे हैं।

क्रिस्टल अवार्ड्स 2020 के विजेताओं में दीपिका पादुकोण, कलाकार थिएस्टर गेट्स, कोरियोग्राफर जिन जिंग और कलाकार लिनेट वालवर्थ शामिल हैं। सभी चार विजेताओं ने अपने तरीके से दुनिया में एक समावेशी और स्थायी बदलाव लाने में योगदान दिये हैं।

Provide Comments :


Advertisement :