
भोपाल में खुला भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक
2020-01-24 : हाल ही में, भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक भोपाल में खोला गया है। यह क्लिनिक घरेलू और वाणिज्यिक इकाइयों से ई-कचरे को अलग करेगा और संसाधित करेगा। क्लिनिक सभी प्रकार की ई-वेस्ट सामग्री जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, चार्जर इत्यादि को संसाधित करेगा। इलेक्ट्रॉनिक कचरे को या तो डोर-टू-डोर एकत्रित किया जाएगा या व्यक्तियों द्वारा सीधे क्लिनिक में जमा कराया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और भोपाल नगर निगम (BMC) इस क्लिनिक को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं।