मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन
2020-01-27 : हाल ही में, अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमरीकी प्रांत कैलिफॉर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। कोबे ब्रायंट का जन्म 23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ था। वे नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए लगातार 20 साल खेले। उन्हें एनबीए के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।
वे अप्रैल 2016 में एनबीए से सेवानिवृत्त हुए थे। वे एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर रहते हुए संन्यास ले लिया था। उनके नाम दो बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन का ख़िताब तथा दो बार ओलंपिक खेलों में चेंपियन बनने का ख़िताब दर्ज है। उन्होंने साल 2006 में टोरंटो रैपटर्स के ख़िलाफ़ एक मैच में 81 अंक हासिल करने का मुक़ाम हासिल किया था जो कि उनके करियर की एक महत्वपूर्ण कामयाबियों में शामिल है। उन्होंने बास्केटबॉल की दुनिया में अवॉर्ड एवं सम्मान हासिल करने के साथ-साथ एक ऑस्कर अवॉर्ड भी हासिल किये थे।