
92वें ऑस्कर पुरस्कार दिए गये, देखें पूरी सूची.....
2020-02-10 : हाल ही में, विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा की जा चुकी है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता। ये ब्रैड पिट के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। बता दे की ब्रैड पिट को फिल्म “वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड” के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।
ऑस्कर 2020 विजेताओं की पूरी सूची इस प्रकार है......
# बेस्ट अभिनेता का अवार्ड :- वाकीन फीनिक्स
# बेस्टत सपोर्टिंग एक्ट-र का अवॉर्ड :- ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
# बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड :- लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)
# बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड :- मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन (फिल्म 1917)
# बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म :- टॉय स्टोरी
# बेस्ट सिनेमाटोग्राफी का अवॉर्ड :- फिल्म 1917
# एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटिगरी का अवॉर्ड :- हेयर लव
# ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड :- पैरासाइट