आदित्य मेहता ने जीता नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2020 का खिताब
2020-02-11 : हाल ही में, भारत के शानदार बिलियर्ड्स खिलाड़ी आदित्य मेहता ने नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2020 के खिताब को अपने नाम किया है। आदित्य मेहता ने कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप में 6-2 से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया। आदित्य मेहता ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की। आदित्य मेहता ने पहला फ्रेम 103 अंकों से जीता। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 103-17 रहा। महिला नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में कर्नाटक की विद्या पिल्लई ने मध्य प्रदेश की एमी कमानी को 3-2 से हराया और सीनियर महिला ग्रुप में अपने टाइटल को डिफेंड किया। ये पिल्लई का दसवां नेशनल स्नूकर खिताब है।