
राजीव बंसल एयर इंडिया के प्रमुख नियुक्त किये गये
2020-02-15 : हाल ही में, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। राजीव बंसल 1988 बैच के नागालैंड कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं। केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का घोषणा किया था। बता दे की राजीव बंसल फिलहाल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव हैं। अश्विनी लोहानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव बंसल को उनकी जगह पर नियुक्त किया गया है। राजीव बंसल के सामने एयर इंडिया के विनिवेश को सही तरीके से कराने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।