
कंप्यूटर में ‘Cut-Copy-Paste’ फंक्शन लाने वाले वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का निधन
2020-02-20 : हाल ही में, कट, कॉपी, पेस्ट यूजर इंटरफेस के जनक लैरी टेस्लर का निधन हो गया है। वे 74 साल के थे। उनका यह योगदान काफी अहम है। इनके ही योगदान से लोग कंट्रोल सी (Ctrl+C) और कंट्रोल वी (Ctrl+V) का प्रयोग करना समझा था। वे मोडलेस कंप्यूटिंग को लेकर काफी जुनूनी थे। उन्हें जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में काम करते हुए “कट, कॉपी, पेस्ट” का विचार आया था। उन्होंने यहां काम करने के बाद एप्पल में काम करना शुरू किया था। लैरी टेस्ल र ने 1960 के दशक में ऐसे समय कंप्यूनटर की दुनिया में काम शुरू किया था जब कंप्यूाटर के बारे में ज्या।दा लोगों को जानकारी नहीं थी।