
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
2020-02-21 : हाल ही में, हर वर्ष की तरह 21 फरवरी 2020 को भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया है। यूनेस्को द्वारा दुनिया भर के विभिन्न देशों में उपयोग की जाने वाली (पढ़ी, लिखी और बोली जाने वाली) 7000 से अधिक भाषाओं की पहचान की गई है। इसी “बहुभाषीवाद” को मनाने के लिए 21 फरवरी का दिन चुना गया है। बता दे की अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा चुना गया विषय है ‘Languages without borders’।