Forgot password?    Sign UP
भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिया क्रिकेट से संन्यास

भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिया क्रिकेट से संन्यास


Advertisement :

2020-03-07 : हाल ही में, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने 07 मार्च 2020 को हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ध्यान दे की वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां तक कि भारत में खेली जाने वाली मल्टी डेज क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी मल्टी डेज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के साथ-साथ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साल 1996-97 में वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाए और वे एक लेजेंड की तरह उभरे।

साल 2000 में 24 फरवरी को भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से साल 2008 तक उन्होंने कुल 31 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें 34.10 के औसत से 1944 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे। जाफर को 2 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था, लेकिन वे एक पारी में 10 और एक पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

Provide Comments :


Advertisement :