
एस. एस. देसवाल को BSF के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
2020-03-12 : हाल ही में, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस. एस. देसवाल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीएसएफ के मौजूदा डीजी विवेक जौहरी को उनके मूल कॉडर मध्य प्रदेश भेजे जाने के बाद यह प्रभार देसवाल को दिया गया है। पाठकों को बता दे की इससे पहले एस. एस. देसवाल बीएसएफ और सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक रह चुके हैं। वे 1984 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं। बीएसएफ भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है तथा विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। इसका गठन 01 दिसंबर 1965 को हुआ था।