
एटीके ने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब जीता
2020-03-19 : हाल ही में, एटीके ने इंडियन सुपर लीग 2019-20 के फाइनल मुकाबले में चेन्नईयन एफसी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। फाइनल मैच में एटीके की टीम ने चेन्नईयन एफसी को 3-1 से मात दी। पाठकों को बता दे की यह एटीके का तीसरा इंडियन सुपर लीग ख़िताब है। इंडियन सुपर लीग भारत की प्रोफेशनल फुटबॉल लीग है, इसमें 16 टीमें खेलती हैं। इसका गठन 2013 में भारत में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने और भारतीय फुटबॉल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए किया गया था।