Forgot password?    Sign UP
भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु “ऑपरेशन नमस्ते” शुरू किया

भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु “ऑपरेशन नमस्ते” शुरू किया


Advertisement :

2020-03-27 : हाल ही में, भारतीय सेना ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए 27 मार्च 2020 को “ऑपरेशन नमस्ते” शुरू किया। इस पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और सिविल प्रशासन की मदद करना हमारी ज़िम्मेदारी है। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लाइन ऑफ कंट्रोल या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात सैनिकों से अपने करीबी और प्रियजनों के बारे में चिंता न करने और छुट्टियों को रद्द करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह के हालात ऑपरेशन पराक्रम के दौरान भी देखे गए थे लेकिन तब भी सफलता ही मिली थी।

Provide Comments :


Advertisement :