Forgot password?    Sign UP
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के बाहरी सलाहकार समूह के सदस्य बने रघुराम राजन

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के बाहरी सलाहकार समूह के सदस्य बने रघुराम राजन


Advertisement :

2020-04-16 : हाल ही में, कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी आने की आशंका के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बनाया गया है। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि राजन तथा 11 अन्य अर्थशास्त्रियों को बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बनाया गया है। ये सलाहकार कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट को लेकर उठाए जाने वाले कदमों समेत दुनियाभर में हो रहे बदलाव तथा नीतिगत मुद्दों पर अपनी राय आईएमएफ प्रमुख को देंगे।

पाठकों को बता दे की रघुराम राजन सितंबर 2016 तक तीन साल तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। वे अभी शिकागो विश्वविद्यालय में प्रफेसर हैं। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आई चुनौतियों से पहले ही उसके सदस्य देश तेजी से बदलती दुनिया तथा जटिल नीतिगत मुद्दों का सामना कर रहे थे।

Provide Comments :


Advertisement :