Forgot password?    Sign UP
Google ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया

Google ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया


Advertisement :

2020-04-21 : हाल ही में, प्रोद्योगिकी कंपनी गूगल ने नेत्रहीनों के लिए ‘टॉकबैक’ नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड जारी किया है। कीबोर्ड का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के जोड़ा जा सकता है। कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है जो एंड्रॉइड संस्करण 5 या उच्चतर का समर्थन करता है और ब्रेल ग्रेड 1 और 2 का समर्थन करता है। पाठकों को बता दे की गूगल ने ब्रेल डेवलपर्स के अलावा ब्लाइंड और लो-विजन जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ मिलकर इसे कीबोर्ड को तैयार किया है। ब्रेल कीबोर्ड को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे लेटेस्ट वर्जन के एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :