
मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
2020-04-30 : हाल ही में, 30 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे। पाठकों को बता दे की 29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था। अब इरफान खान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए। बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।
बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने अपने परिवार की राह पर चलकर फिल्मों में किस्मत आजमाई। 1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे। हालांकि, 1970 में राजकपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं।