
पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी का निधन
2020-04-30 : हाल ही में, भारत के महान पूर्व फुटबालर चुन्नी गोस्वामी का 30 अप्रैल 2020 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। गोस्वामी साल 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे। पाठकों को बता दे की गोस्वामी ने भारत के लिये बतौर फुटबालर साल 1956 से साल 1964 तक 50 मैच खेले। उन्होंने वहीं क्रिकेटर के तौर पर साल 1962 और साल 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। वे मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और नर्व सिस्टम से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे।