Forgot password?    Sign UP
मुस्तफा अल- काधेमी बने ईरान के नए प्रधानमंत्री

मुस्तफा अल- काधेमी बने ईरान के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2020-05-07 : हाल ही में, इराक के खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने 07 मई 2020 को ईरान के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल- काधेमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया। काधेमी को जब प्रधानमंत्री पद हेतु मनोनीत किया गया था तो उन्होंने खुफिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

ध्यान दे की इराक में नई सरकार के गठन में दो बार मिली विफलता के बाद राष्ट्रपति बरहम सालेह ने खुफिया विभाग के प्रमुख मुस्तफा काधेमी की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति की है। पिछले दस हफ्ते में यह पीएम पद पर तीसरी नियुक्ति है। 329 सदस्यों वाली इराकी संसद में ईरान समर्थक नेताओं के बीच काधेमी की अच्छी पैठ मानी जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :