
ईरान ने अपनी मुद्रा का नाम बदलकर रियाल से तोमन किया
2020-05-08 : हाल ही में, ईरान सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू किए हैं। पहले अमेरिका के साथ करीब एक महीने की तनातनी बीती ही थी कि कोरोना वायरस ने अपना भीषण प्रकोप दिखाया। अब देश की सरकार ने कुछ बड़े आर्थिक फैसले लेने शुरू किए हैं। इसी क्रम में ईरान की संसद ने वो बिल पास कर दिया है जिसके जरिए वहां की करेंसी का नाम बदला जाएगा। बता दे की अब करेंसी का नाम रियाल के बजाए तोमन होगा।
संसद ने साथ ही एक बड़ा फैसला लिया है कि 10000 रियाल को अब एक तोमन गिना जाएगा। अब ये बिल ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामनेई की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा। इस फैसले के पीछे गहरे आर्थिक कारण हैं। इस पूरी प्रक्रिया में दो साल समय लग सकता है।