Forgot password?    Sign UP
51वां विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया

51वां विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया


Advertisement :


2020-05-17 : हाल ही में, 17 मई 2020 को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है। बता दे की वर्ष पहली बार इसे 1969 में मनाया गया था। वर्ल्डं टेलीकम्यु निशेन एंड इन्फॉवर्मेशन सोसाइटी डे यानि कि विश्वे दूरसंचार और सूचना समाज दिवस को मनाने का मुख्या कारण यह है कि हम अब तक के उन परिवर्तनों को भली भांति समझ सके जो इन क्षेत्रों में हुए हैं और इनसे हमारी जिंदगी कितनी प्रभावित हुई है। इस बार दुनियाभर में 51वां विश्व दूरसंचार दिवस मनाया गया है।

आज के ही दिन पहली बार इंटरनेशनल टेलिग्राफ कन्वेंशन एंड कोइनसाइड्स का आयोजन किया गया था और इसी वजह से यूनाइडेड नेशन ने 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया। इस बार विश्व दूरसंचार दिवस का थीम डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके कोरोनावायरस को हराने का प्रयास और सतत विकास के लिए 2030 का कम्युनिकेशन अजेंडा है।

Provide Comments :


Advertisement :