
कोटक महिंद्रा बैंक बना वीडियो के जरिए KYC स्वीकार करने वाला भारत का पहला बैंक
2020-05-20 : हाल ही में, कोटक महिंद्रा बैंक ने वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी यानी नो योर कस्टमर सुविधा को शुरू कर दिया है। बैंक ने यह सुविधा ‘Kotak 811 savings account’ के लिए उपलब्ध करवाई है। बैंक के मुताबकि वीडियो कॉल केवाईस के तहत ग्राहक को ऑनलाइन ही आधार और पैन को साझा करना होगा। इसके बाद बैंक का अधिकार वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी की आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। वीडियो केवाईसी के जरिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन, ग्राहक के हस्ताक्षर आदि वीडियो कॉल के जरिए ही पूरा करेंगे। इस तरह ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नहीं बल्कि वह घर बैठे ही खाता खुलवा सकेंगे।
पाठकों को बता दें कि हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों और वित्तीय लेन-देन करने वाली कंपनियों के केवाईसी के लिए नए नियम को लागू किया था। इसके तहत बैंक और अन्य कंपनियां मोबाइल वीडियो बातचीत के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। वैसे केवाईसी के लिए आपको बैंक जाना ही होता है या फिर बैंक अधिकारी से मिलना होता है। हालांकि बैंक आपको घर बैठे अकाउंट खोलने की सुविधा भी दे रहे हैं पर फिर भी ‘फुल केवाईसी’ बैंक जाकर ही होती है। लेकिन कोटक महिंद्रा के वीडियो केवाईसी के जरिए अब ग्राहक आसानी से फुल केवाईसी कर सकेंगे।