
मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन
2020-06-01 : हाल ही में, 01 जून 2020 को बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है। वे 42 साल के थे। बताया जाता है की वाजिद खान को कोरोना संक्रमण और किडनी की बीमारी थी। साजिद और वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। साजिद-वाजिद ने सबसे पहले साल 1998 में सलमान खान की फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” के लिए संगीत दिया था। और उन्होंने साल 1999 में, सोनू निगम की एल्बम “दीवाना” के लिए संगीत दिया, जिसमें "दीवाना तेरा", "अब मुझसे रात दिन" और "इस कदर प्यार है" जैसे गाने शामिल थे।
इसके साथ ही वाजिद खान ने जोड़ीदार साजिद के साथ सिगिंग रिएलिटी शो सारेरामापा 2012 और सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में मेंटॉर का काम किया था। आईपीएल के चौथे सीज़न के लिए दोनों ने थीम सॉन्ग धूम धूम धूम धड़ाका कंपोज़ किया था, जिसे वाजिद खान ने ही आवाज़ दी थी।