Forgot password?    Sign UP
पंजाब सरकार ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया

पंजाब सरकार ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया


Advertisement :

2020-06-04 : हाल ही में, कोविड-19 के खि़लाफ़ जंग को राज्य भर में ज़मीनी स्तर तक ले जाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘मिशन फ़तेह’ के अंतर्गत महीना भर चलने वाली जागरूकता मुहिम की शुरुआत की जिससे इस महामारी के बारे में लोगों में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलायी जा सके। मुख्यमंत्री के अनुसार ‘मिशन फ़तेह’ का घेरा विशाल करते हुये इसको कोविड के खि़लाफ़ जंग के अग्रणी योद्धाओं से आगे लेकर जाऐगी और पंजाब के लोगों को अपने में समाहित करते हुये इस लड़ाई को लोगों की, लोगों की तरफ से और लोगों के लिए लड़ाई बनाएगी।

‘मिशन फ़तेह’ को अनुशासन, सहयोग और हमदर्दी के द्वारा नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब के लोगों की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुये मुख्यमंत्री ने सभी सुरक्षा प्रोटोकोल की पालना पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन रोकों की पालना के द्वारा लोग राज्य सरकार को सहयोग दें और गरीबों के प्रति हमदर्दी दिखाएं। यही पंजाबियत की भावना की असली प्रतिनिधित्व होगा, जिसके द्वारा हम सभी मुश्किलों के साथ जूझ कर विजेता के तौर पर उभरेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :