
बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन
2020-06-11 : हाल ही में, 09 जून 2020 को अफ्रीकी देश बुरुंडी के राष्ट्रपति कुरुनजीजा का 65 साल की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। पाठकों को बता दे की पिछले 15 साल से बुरुंडी के राष्ट्रपति कुरुनजीजा इस साल अगस्त में अपने पद से त्यागपत्र देने वाले थे। इसके बाद उन्हें “सुप्रीम गाइड टू पेट्रिऑटिज्म” का पद दिया जाने वाला था। फ़िलहाल बुरुंडी में राष्ट्रपति पद के लिए 7 उम्मीदवारों में से सत्ताधारी CNDD-FDD पार्टी उम्मीदवार इवारिस्ती दायिशिमिए और विपक्षी नेता ऐगथन वासा को सबसे आगे माना जा रहा है। अभी तक नए राष्ट्रपति के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।