Forgot password?    Sign UP
राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की

राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की


Advertisement :

2020-06-24 : हाल ही में, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 जून 2020 को राज्य में इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि राजस्थान में अब कोई भूखा नहीं सोएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर हुए लॉकडाउन और उसके बाद बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या से निपटने हेतु इस की शुरूआत की है। पाठकों को बता दे की राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार द्वारा अन्नपूर्णा रसोई नामक योजना पहले से चलाई जा रही थी, जिसमें 5 रुपये में भरपेट नाश्ता और 8 रुपये में भरपेट भोजन करवाया जाता है।

इंदिरा रसोई योजना के बारे में :-

# इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर से उपलब्ध कराया जाना है।

# योजना के संचालन में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से प्रभावी तरीके से निगरानी होगी।

# इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को शुद्ध और पौष्टिक नाश्ता और खाना रियायती दरो पर उपल्बध करवाया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :