छत्तीसगढ़ सरकार ने पुशपालकों के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू की
2020-06-26 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने “गोधन न्याय योजना” शुरू करने का एलान किया है। पाठकों को बता दे की इसके तहत सरकार किसानों से गाय का गोबर खरीदकर उससे वर्मी कंपोस्ट खाद बनाएगी। जिसे बाद में किसानों, वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन होगी। यह भी ध्यान दे की छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जो गोबर की खरीद करेगा।
इस योजना से गांवों में रोजगार और अतिरिक्त आय के अवसर बढ़ेंगे। गोबर की खरीदी निर्धारित दर पर होगी वहीं सहकारी समितियों से वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री होगी। गोबर की खरीदी की दर तय करने पांच सदस्यीय मंत्री मण्डल की उप समिति गठित की गई है। सीएम ने कहा कि गोबर प्रबंधन की दिशा में प्रयास करने वाली ये देश की पहली सरकार है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार गोमूत्र खरीदने पर भी विचार कर सकती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से बेहतर परिणाम होंगे।