
लिवरपूल ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब
2020-06-26 : हाल ही में, 25 जून 2020 को इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 (EPL 2019-20) में लिवरपूल ने खिताब जीत लिया। पाठकों को बता दे की इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है। 132 साल के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं। Covid-19 के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी। 3 महीने के इंतजार के बाद यह 17 जून से फिर शुरू हुई। वहीं, लिवरपूल के चैम्पियन बनने का रास्ता गुरुवार रात को खेले गए चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के मैच से हुआ।
यह भी ध्यान दे की 1990 के बाद पहली बार लिवरपूल को यह खिताब मिला। खास बात ये है कि यह उपलब्धि उसे तब मिली जब टीम खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर भी नहीं उतरी। इंग्लिश प्रीमियर लीग की 1888 में शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब कोई टीम 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही टाइटल अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा पहली बार कोई भी टीम जून में चैम्पियन नहीं बनी थी।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के बारे में :-
# इंग्लिश फुटबॉल लीग की शुरुआत 1888 में हुई थी।
# इसके बाद 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन कर दिया गया।
# इस दौरान लिवरपूल 18 बार खिताब जीत चुका था।
# इसके बाद 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग किया गया।