MP राज्य सरकार ने ‘Kill Corona’ अभियान शुरू किया
2020-06-30 : हाल ही में, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रमुख संक्रमित शहर में से एक इंदौर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए एक जुलाई से विशेष अभियान “किल कोरोना” प्रारंभ किया है। इसमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए 500 टीमों को ट्रेनिंग दी गई। राज्य सरकार ने 15 दिन में कोरोना संक्रमण की ढाई से तीन लाख जांच कराएगी। हर दिन 15 से 20 हजार नमूने लिए जाएंगे।
एक जुलाई से शुरू होने वाले ‘किल कोरोना’ अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी। इसमें अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किए जा सकेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कोरोना का सर्वे शुरू करने के कारण भोपाल प्रदेश में उदाहरण बनेगा।