Forgot password?    Sign UP
दिल्ली में खुला भारत का पहला प्लाज्मा बैंक

दिल्ली में खुला भारत का पहला प्लाज्मा बैंक


Advertisement :


2020-07-01 : हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान किया की राजधानी में भारत का पहला प्लाज्मा बैंक बनेगा। यह बैंक ILBS अस्पताल में बनेगा और दो दिन में काम करने लगेगा। वहां से मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर की सिफारिश पर रोगियों के लिए प्लाज्मा मिल सकेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना के ठीक हो चुके मरीजों से इस बैंक के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। इस बारे में हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी। इस पर फोन या वॉट्सऐप के जरिए प्लाज्मा दान करने के इच्छुक संपर्क कर सकते हैं। ऐसे लोगों के पिक ऐंड ड्रॉप के लिए सरकार टैक्सी का इंतजाम करेगी।

यह भी ध्यान दे की कोरोना को मात दे चुके मरीजों के शरीर का इम्यून सिस्टम ऐसी एंटीबॉडीज बनाता है जो इस बीमारी से आगे बचाव करते हैं। ये एंटीबॉडी ब्लड प्लाज्मा में रहते हैं। ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा से एंटीबॉडीज को जब मरीज में इंजेक्ट करते हैं, तो उसमें भी कोरोना के प्रति इम्यूनिटी आती है।

Provide Comments :


Advertisement :