इंद्रमणि पांडे संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किये गए
2020-07-02 : हाल ही में, वरिष्ठ राजनयिक इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत का अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दे की पांडे 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी है और इस समय वह विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उनके जल्द ही अपना पद्भार संभालने की उम्मीद है।
पाठकों को बता दे की वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के 25 से अधिक महत्वपूर्ण संगठन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) शामिल है। यह भी ध्यान दे की इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के इन निकायों में राजीव के.चंदर भारतीय दूत के रूप में नियुक्त थे, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।