Forgot password?    Sign UP
फिनो पेमेंट्स बैंक ने नाबालिगों के लिए लॉन्च किया ‘भविष्य’ बचत खाता

फिनो पेमेंट्स बैंक ने नाबालिगों के लिए लॉन्च किया ‘भविष्य’ बचत खाता


Advertisement :

2020-07-08 : हाल ही में, फिनो पेमेंट्स बैंक ने बच्चों के लिए खास बचत खाता लॉन्च किया है। इस बैंक ने 10 से 18 साल के बच्चों के लिए भविष्य बचत खाता (Bhavishya Savings Account) शुरू किया है जिसे मामूली रकम के साथ खुलवाया जा सकता है। बता दें की बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इस नए बचत खाते को लॉन्च किया गया है। इसमें कई तरह के फायदे मिलेंगे। भारत में युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है और इसके चलते उन्हें कम उम्र में ही बैंकिंग सेक्टर की जानकारी देना हैं।

यह भविष्य बचत खाते में कई फायदे मिलेंगे। इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होगा। इसके साथ फ्री डेबिट कार्ड मिलेगा जिसके द्वारा ATM से आधार अथांटिकेशन (Aadhaar Authentication) के जरिए पैसे निकाले जा सकेंगे। इस खाते के जरिए बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं जैसे स्कॉलरशिप और DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सब्सिडी अमाउंट का लाभ उठाते आएगा। सुरक्षा के लिहाज से नाबालिग का एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उसके पेरेंट्स से अलग हो। बच्चे जैसा ही 18 साल का होगा यह खाता नियमित सेविंग्स अकाउंट में बदल जाएगा। इसके लिए अपडेटेड जानकारी के साथ वापस KYC करना होगा।

Provide Comments :


Advertisement :