Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने छात्रों को प्रकृति से जोड़ने हेतु स्कूल नर्सरी योजना लांच की |

केंद्र सरकार ने छात्रों को प्रकृति से जोड़ने हेतु स्कूल नर्सरी योजना लांच की |


Advertisement :

0000-00-00 : केंद्र सरकार ने छात्रों को स्कूल में पौधारोपण कर प्रकृति से जोड़ने की अनूठी पहल स्कूल नर्सरी योजना 10 अगस्त 2015 को शुरू की है | तथा स्कूल नर्सरी योजना के तहत स्कूल परिसरों में 100 वर्ग मीटर की एक चिन्हित खुली जगह में पौधारोपण में छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों को शामिल किया जाना है | बता दे की यह योजना नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शुरू की गई | तथा इस योजना का उद्देश्य एक बच्चे के आरंभिक काल से ही उसमें पर्यावरण की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायता की भावना पैदा करना है | एवं प्रत्येक स्कूल को नर्सरी तैयार करने हेतु स्कूल के परिसर में उचित स्थान मुहैया कराना होगा | साथ ही इस योजना का उद्देश्य पौधारोपण को बढ़ावा देना और हर वर्ष करीब 1000 पौधे रोपना है |

स्कूल नर्सरी योजना के बारे में कुछ सामान्य बाते इस प्रकार है :-
# योजना के पहले चरण में 1000 स्कूलों को इसमें शामिल किया जाएगा और वर्ष 2016 तक 5000 स्कूलों तक इसे विस्तारित किया जाएगा और उसके बाद 10000 स्कूलों तक इसका विस्तार होगा |
# स्कूल नर्सरी योजना के तहत छात्र जीव विज्ञान की प्रायोगिक कक्षाओं और पाठ्येतर गतिविधियों के तहत पौधा लगाएंगे |
# स्कूलों के पर्यावरण क्लबों और स्कूलों के प्रिंसिपलों को कम से कम पांच वर्ष के लिए नर्सरी को बनाए रखना होगा |
# प्रत्येक स्कूल को शुरु में आवश्यक सुविधाओं के साथ नर्सरी के निर्माण के लिए पहली बार 25000 रुपये का वित्तीय अनुदान प्राप्त होगा |

Provide Comments :


Advertisement :